नई दिल्ली, दिसम्बर 27 -- शिमला के पूर्व उपायुक्त अमित कश्यप को हिमाचल प्रदेश की राज्य पीठ के लिए जीएसटी अपीलीय न्यायाधिकरण का सदस्य बनाया गया है। उनका कार्यकाल चार वर्षों का है। एक बयान में शनिवार को बताया गया कि यह नियुक्ति आदेश केंद्र सरकार ने शुक्रवार को जारी किया। यह आदेश हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश की अध्यक्षता वाली चयन समिति द्वारा लिए गए साक्षात्कार के बाद मंत्रिमंडल की नियुक्ति समिति की मंजूरी मिलने पर जारी किया गया। कश्यप दिसंबर 2023 में भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) से सेवानिवृत्त हुए थे। उन्होंने उद्योग निदेशक, पर्यटन निदेशक, हिमाचल प्रदेश पर्यटन विकास निगम के प्रबंध निदेशक, पॉवर कॉरपोरेशन लिमिटेड और राज्य सहकारी बैंक सहित कई महत्वपूर्ण पदों पर कार्य किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विस...