जमशेदपुर, नवम्बर 7 -- पूर्व उपमुख्यमंत्री सुदेश महतो शुक्रवार को धालभूमगढ़ और गुड़ाबांदा क्षेत्रों के दौरे पर रहेंगे। उनका कार्यक्रम सुबह 11 बजे नूतनगढ़ पंचायत के मुड़ाकाटी, बुरूडीह और नूतनगढ़ बस्ती में बैठकों से शुरू होगा। इसके बाद वे महुलिसोल के चतरो गांव में दोपहर बाद बैठक करेंगे। दोपहर 2 बजे गुड़ाबांदा के सिंहपुरा पंचायत में सम्मेलन आयोजित होगा। शाम 4 बजे जोलकाटा और 5 बजे भाकर में जनसंपर्क कार्यक्रम होंगे। इसके अलावा जुगीसोल पंचायत के जुगीसोल, तिलाबोनी और खुखड़ाकोपी में भी बैठकें निर्धारित हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...