रुडकी, सितम्बर 17 -- श्री ओम यूनिवर्सिटी में बुधवार को भाजपा की नई कार्यकारिणीका स्वागत समारोह आयोजित किया गया। आयोजित कार्यक्रम का नेतृत्व भाजपा नेता मुनीश सैनी ने किया। उन्होंने कहा कि प्रदेश नेतृत्व ने इस बार हर वर्ग को सम्मान देने के साथ ही एक मजबूत कार्यकारिणी का गठन किया है। जिससे पार्टी को ओर मजबूती मिलेगी और आनेवाले विधान सभा चुनाव में इसका लाभ मिलेगा। जिलाध्यक्ष रुड़की डॉ. मधु सिंह व उपाध्यक्ष संजय अरोड़ा ने प्रदेश एवं राष्ट्रीय नेतृत्व का आभार जताते हुए कहा कि जो जिम्मेदारी उन्हें सौपी गई है वह उसे अपनी पूर्व ईमानदारी व निष्ठापर्वक जिम्मेदारी के साथ उस पर खरा उतरने का काम करेंगे। कार्यक्रम में मंडल अध्यक्ष गौरव मोहन सैनी, सोनू धीमान, भीम सिंह, शौरभ गुप्ता, प्रवेश प्रिया, संजीव तोमर, सागर गोयल, अक्षय प्रताप, मधु त्यागी, सतीश सैनी, ...