लखनऊ, सितम्बर 13 -- पूर्व आईपीएस अमिताभ ठाकुर और उनकी पत्नी पर धोखाधड़ी का मुकदमा शुक्रवार को तालकटोरा थाने में दर्ज हुआ है। आरोप है कि वर्ष 1999 में देवरिया जिले में एसपी के पद पर तैनाती के दौरान पत्नी नूतन ठाकुर ने फर्जी नाम और पते पर जिला उद्योग केंद्र से औद्योगिक प्लॉट अपने नाम करवा लिया। एसपी के पद पर होने के बावजूद अमिताभ ठाकुर ने अपनी पत्नी के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की थी। तालकटोरा के आवास विकास कॉलोनी निवासी संजय शर्मा ने मुकदमा दर्ज कराया कि नूतन ठाकुर ने देवरिया में औद्योगिक प्लॉट लेने के लिए नूतन देवी पत्नी अभिजात ठाकुर (अभिताप ठाकुर) निवासी खैरा, सीतामढ़ी बिहार के नाम से आवेदन किया था। इसके लिए आवेदन पत्र, ट्रेजरी चालान, शपथ पत्र और ट्रांसफर डीड भी फर्जी नाम और पते से बनाए गए थे। आरोप है कि अमिताभ ने गलत ढंग से प्लॉट के आवंटन...