भागलपुर, दिसम्बर 25 -- भागलपुर, कार्यालय संवाददाता टीएमबीयू के पूर्व अतिथि शिक्षकों ने टीएमबीयू प्रशासनिक भवन में एकदिवसीय धरना दिया। धरना देने में डॉ. राजीव कुमार साह, डॉ. दिलीप कुमार, डॉ. अजहर अली एवं डॉ. नीरज कुमार शामिल थे। उनकी मांगें थी कि समाजशास्त्र, भूगोल, उर्दू, और आईआरपीएम में पूर्व से कार्यरत अतिथि व्याख्याताओं का नवीनीकरण किया जाय। इन चारों विषय में सीट खाली रहने के बावजूद अभी तक नवीनीकरण की प्रक्रिया नहीं करने का आरोप उन लोगों ने लगाया। उन्होंने कहा कि धरना के दौरान अधिकारी वार्ता करने नहीं आए। उधर, राजीव कुमार ने फर्जी प्रमाण पत्र पर एक अभ्यर्थी के नौकरी करने का आरोप लगाते हुए कहा कि इस मामले में उन्होंने लोकभवन को भी शिकायत की है। धरना को डॉ. अजीत कुमार सोनू समर्थन देने आए थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन...