गोरखपुर, सितम्बर 29 -- गोरखपुर, कार्यालय संवाददाता। पूर्वोत्तर रेलवे की पहली अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेन को 29 सितम्बर को रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव, बिहार के उप मुख्यमंत्री, सम्राट चौधरी 05133 छपरा-दिल्ली (आनन्द विहार टर्मिनल) को वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। इसके अलावा 05587 दरभंगा-मदार (अजमेर) अमृत भारत उद्घाटन विशेष गाड़ी चलाई जाएगी। ये गैर-वातानुकूलित श्रेणी की प्रीमियम ट्रेन है। सीपीआरओ पंकज कुमार सिंह ने बताया कि अमृत भारत एक्सप्रेस एक ऐसी ट्रेन है, जो यात्रियों की अत्याधुनिक सुविधाओं और किफायती यात्रा की नई परिकल्पना का प्रतीक है। इस ट्रेन का सबसे बड़ा आकर्षण इसकी डिज़ाइन और सुविधाएं हैं। यह स्वदेशी ट्रेन आत्मनिर्भर भारत की भावना को और मजबूत करती है। तकनीकी दृष्टि से भी अमृत भारत एक्सप्रेस अत्यंत सुरक्...