दिल्ली, जून 5 -- पूर्वोत्तर भारत में बाढ़ की स्थिति लगातार बिगड़ रही है.सबसे ज्यादा मुश्किल असम और अरुणाचल प्रदेश में है.इन राज्यों में अब तक 46 लोगों की मौत हो चुकी है.सिक्किम को जोड़ने पर यह आंकड़ा 50 के पार चला जाएगा.पूरे देश में जहां मानसून आने पर लोगों के चेहरों पर खुशी नजर आती है वहीं असम के लोगों में डर बैठ जाता है.पिछले साल तीन-तीन बार बाढ़ की मार झेलने के बाद इस साल भी मानसून की शुरुआत में ही बाढ़ का प्रकोपचालू है.अरुणाचल प्रदेश और मणिपुर में राहत और बचाव कार्यों में सेना और असम राइफल्स की मदद ली जा रही है.राहत शिविरों में 40 हजार लोगइलाके में तैनात एनडीआरएफ के एक अधिकारी ने डीडब्ल्यू को बताया, "बाढ़ और जमीन धंसने के कारण इलाके में कई जगह नेशनल हाइवे पर आवाजाही ठप हो गई है.ब्रह्मपुत्र समेत इलाके की तमाम नदियां खतरे के निशान से ऊप...