पूर्वी सिंहभूम, अक्टूबर 19 -- झारखंड के पूर्वी सिंहभूम जिले में पुलिस, सीआरपीएफ और झारखंड जगुआर की संयुक्त टीम ने नक्सलियों की बड़ी साजिश को नाकाम कर दिया है। टीमों ने जंगलों में छिपाए गए भारी हथियार, गोला-बारूद और अन्य सामग्री बरामद की है। पुलिस सूत्रों ने आज बताया कि पुलिस कप्तान अमित रेणु को गुप्त सूचना मिली थी कि प्रतिबंधित भाकपा (माओवादी) संगठन के उग्रवादी इलाके के जंगलों में हथियार छिपा कर सुरक्षा बलों को निशाना बनाने की योजना बना रहे हैं। इस सूचना के आधार पर एसपी अमित रेणु के निर्देश में 16 अक्टूबर को विशेष टीम का गठन किया गया। इसमें चाईबासा पुलिस, सीआरपीएफ, झारखंड जगुआर के जवानों और बम निरोधक दस्ते को शामिल किया गया। 17 अक्टूबर की सुबह जेटेया थाना क्षेत्र के बुरूबोरता जंगल और आसपास के पहाड़ी इलाकों में सर्च अभियान शुरू हुआ। बम निर...