जमशेदपुर, अगस्त 20 -- झारखंड के पूर्वी सिंहभूम जिले के अपात्र राशन कार्डधारियों की जांच और नाम काटने का काम व्यापक स्तर पर किया जा रहा है। अबतक 73 हजार 90 नाम काटे जा चुके हैं। जिला आपूर्ति पदाधिकारी जुल्फिकार अंसारी ने प्रखंडवार जारी रिपोर्ट को लेकर यह जानकारी दी है। इसको लेकर जानकारी देते हुए आपूर्ति पदाधिकारी ने वजह भी बताई है। आइए जानते हैं पूरी वजह। उन्होंने बताया कि जिले के ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों में कुल 22,975 संदिग्ध आधार प्रविष्टियां थीं, जिनमें से 20,067 नाम को डिलीट किया जा चुका है, जबकि 2,746 का सत्यापन जारी है। इसी प्रकार, 18 वर्ष से कम आयु एवं 100 वर्ष से ज्यादा आयु के एकल सदस्य कार्डधारी के रूप में कुल 16,399 प्रविष्टियों में से अबतक 2274 नाम हटाए गए हैं। इनमें से 793 योग्य मिले, जबकि 13,332 का सत्यापन किया जा रहा है। छह ...