जमशेदपुर, जनवरी 26 -- जमशेदपुर। पूर्वी सिंहभूम जिला मारवाड़ी सम्मेलन के तत्वावधान में काशीडीह, साकची स्थित महाराजा अग्रसेन मार्ग पर आज 77वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर भव्य ध्वजारोहण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। सम्मेलन के जिला अध्यक्ष श्री मुकेश मित्तल ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया। इस अवसर पर उपस्थित सभी सदस्यों ने सामूहिक रूप से राष्ट्रगान गाकर राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी।राष्ट्र ध्वज फहराने के पश्चात अपने संबोधन में जिला अध्यक्ष श्री मुकेश मित्तल ने समस्त देशवासियों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देते हुए भारतीय संविधान के महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि पूर्वी सिंहभूम जिला मारवाड़ी सम्मेलन स्वयं भारत के संविधान का एक छोटा दर्पण है, जिसमें सभी जाति, वर्ग और विचारधाराओं के लोग एक साथ जुड़े हैं। यह सम्मेलन किसी एक विशेष जाति या समुदाय तक सी...