जमशेदपुर, मई 27 -- जमशेदपुर। कर्ण सत्यार्थी ने पूर्वी सिंहभूम के नए उपयुक्त के रूप में आज पदभार संभाल लिया। उन्हें अनन्य मित्तल ने पदभार सौंपा। सत्यार्थी जिले के 25वें उपायुक्त हैं। इससे पूर्व ये गुमला के उपायुक्त थे।पदभार संभालने के बाद अपनी प्राथमिकताओं के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि राज्य और केंद्र सरकार की योजनाओं और प्राथमिकताओं का प्रभावी तरीके से आगे बढ़ना और क्रियान्वयन उनकी प्राथमिकता होगी। उन्होंने अपने बारे में पूछे जाने पर बताया कि उनकी आरंभिक शिक्षा धनबाद से हुई है। आईआईटी खड़गपुर से उन्होंने इंजीनियरिंग की डिग्री हासिल की है। भारतीय प्रशासनिक सेवा के 2016 बैच के टॉप 10 रैंक वाले सत्यार्थी के पिता बीआईटी सिंदरी में प्रोफेसर रहे हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...