गोरखपुर, दिसम्बर 26 -- पूर्वी यूपी में इन दिनों मौसम के मिजाज में काफी उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है। गुरुवार को सुबह के समय कोहरा पहले के मुकाबले थोड़ा कम रहा, जिससे लोगों को थोड़ी राहत तो मिली, लेकिन गलन और ठिठुरन ने सबको बेहाल कर दिया। मौसम विभाग ने स्थिति की गंभीरता को देखते हुए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। सबसे ज्यादा असर रात के तापमान पर पड़ा है, जो बीते चौबीस घंटों में करीब साढ़े चार डिग्री तक नीचे गिर गया। अब रात का पारा साढ़े सात डिग्री सेल्सियस के आसपास पहुंच गया है, जो सामान्य से काफी कम है। हालांकि दोपहर में धूप खिली थी जिससे लोगों को थोड़ी गर्माहट महसूस हुई, लेकिन सूरज ढलते ही बर्फीली हवाओं और गलन ने एक बार फिर अपना असर दिखाना शुरू कर दिया। शाम होते ही धुंध और कोहरा इतना गहरा गया कि कुछ ही दूरी पर देखना मुश्किल हो गया और विजिबिलि...