वाराणसी, जून 6 -- पिंडरा (वाराणसी), हिन्दुस्तान संवाद। प्रदेश के कृषि राज्य मंत्री बलदेव सिंह औलख ने कहा कि किसानों की अच्छी उपज के लिए वे सभी कार्य करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। सरकार किसानों को हर क्षेत्र में सब्सिडी देकर उन्हें आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित कर रही है। उन्होंने ये बातें गुरुवार को पिंडरा स्थित नेशनल इंटर कॉलेज के मैदान में आयोजित किसान ट्रैक्टर रैली कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने करीब 1000 ट्रैक्टर वाली रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। उन्होंने किसानों को तकनीकी और सरकार से मिलने वाली सुविधा का उपयोग करने के साथ मिट्टी के सेहत की जांच का सुझाव दिया। उन्होंने कहाकि पश्चिमी उत्तर प्रदेश में प्रति हेक्टेयर 70 से 75 कुंतल धान की उपज होती और पूर्वी उत्तर प्रदेश में मात्र 40 से 45 कुंतल। इस अंतर को समाप्त करने के लिए ...