मुजफ्फरपुर, जनवरी 11 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। 13 से 16 जनवरी के बीच पूर्वी भारत विज्ञान मेले का आयोजन होगा। तिरहुत प्रमंडल के 6 तो सूबे से 39 बच्चे इसमें जाएंगे। एससीईआरटी के डायट संयुक्त निदेशक समर बहादुर सिंह ने इसके लिए आरडीडीई को पत्र लिखा है। पूर्वी भारत विज्ञान मेला में राज्य स्तर पर चयनित बच्चे शामिल होंगे। पहली बार पूर्वी भारत विज्ञान मेला के विजेता बच्चों को नगद राशि के साथ ही स्कॉलरशिप भी दी जाएगी। इसके लिए इसमें शामिल होने वाले सभी बच्चों को निर्देश मिला है कि वे अपने साथ बैंक एकाउंट की डिटेल लेकर आएंगे, ताकि राशि भुगतान में किसी तरह की दिक्कत न हो। प्रतिभागी बच्चे और शिक्षक 12 बजे शाम तक निश्चित रूप से कोलकाता पहुंच जएंगे। प्रतिभागी शिक्षकों और बच्चों के सेकेंड एसी से यात्रा का भुगतान विद्यालय की स्थापना अथवा विकास कोष...