बांका, जनवरी 17 -- बांका, एक संवाददाता। पूर्वी भारत विज्ञान एवं अभियंत्रिक मेला 2026 का आयोजन 13 से 16 जनवरी 2026 तक कोलकाता में किया गया। इस चार दिवसीय मेले में देश के 12 राज्यों से चयनित बाल वैज्ञानिकों ने भाग लिया। बिहार राज्य से कुल 39 बाल वैज्ञानिक इस प्रतिष्ठित आयोजन में शामिल हुए, जिनमें बांका जिले के सात प्रतिभाशाली छात्रों ने अपनी प्रभावशाली उपस्थिति दर्ज कराई। बांका जिले से तुलसी कुमारी, पीयूष कुमार एवं मुस्कान कुमारी द्वारा तैयार किए गए विज्ञान प्रोजेक्ट को सर्वश्रेष्ठ मॉडल के रूप में चयनित किया गया। इस उत्कृष्ट उपलब्धि के लिए टीम को Rs.12,000 की नगद राशि, मोमेंटो एवं प्रमाण पत्र प्रदान किया गया। इसके साथ ही एनसीएसएम के तहत सर्वश्रेष्ठ मार्गदर्शन शिक्षक के रूप में सुप्रिया भारती को प्रमाण पत्र, मोमेंटो एवं Rs.2,000 की नगद राशि ...