जमशेदपुर, अगस्त 26 -- पूर्वी भारत के चिड़ियाघरों के जू कीपरों के लिए सेंटर फॉर एक्सलेंस में आयेाजित चार दिवसीय क्षमता निर्माण कार्यशाला के दूसरे दिन का कार्यक्रम शुरू हो चुका है। इसे केंद्रीय चिड़ियाघर प्राधिकरण (सीजेडए), भारत सरकार ने किया है।चार दिवसीय इस कार्यशाला में पशु आवास और देखभाल, पशु-चिकित्सा सेवाएं, अभिलेख रखरखाव, पशुओं का टीकाकरण, सांपों का व्यवहार और जीवविज्ञान, मॉक ड्रिल तथा आपदा प्रबंधन जैसे विविध विषयों पर प्रशिक्षण दिया जा रहा है। प्रतिभागियों को दलमा वन्यजीव अभयारण्य का भ्रमण भी कराया जाएगा।इस कार्यशाला में पूर्वी भारत के 23 चिड़ियाघरों से आए 34 प्रतिभागी, भाग ले रहे हैं। यह कार्यक्रम अनुभव साझा करने, सीखने और चिड़ियाघर प्रबंधन को और सुदृढ़ बनाने का एक महत्वपूर्ण अवसर माना जा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एच...