धनबाद, अगस्त 27 -- पूर्वी टुंडी, प्रतिनिधि पूर्वी टुंडी के ग्रामीण क्षेत्रों में डायरिया का फैलाव थमने का नाम नहीं ले रहा है। यह महामारी का रूप लेता जा रहा है। सिर्फ इसकी औपचारिक घोषणा बाकी है। मंगलवार को भी सिंगरायडीह गांव में दो नए मरीज मिले हैं। इसमें एक 58 वर्षीय महिला निरोही देवी और दूसरी पांच साल की बच्ची मनीषा कुमारी है। दोनों को इलाज के लिए टुंडी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) में भर्ती कराया गया है। बता दें कि पूर्वी टुंडी के प्रभावित इलाकों में अब तक 27 लोग डायरिया पीड़ित मिल चुके हैं। दो लोगों की मौत हो चुकी है। स्वास्थ्य विभाग वहां डायरिया नियंत्रण के लिए हरसंभव कोशिश कर रहा है। बावजूद मरीजों का मिलना बंद नहीं हुआ है। मंगलवार को डॉ विकास राणा के नेतृत्व में स्वास्थ्य विभाग की टीम ने सिंगरायडीह, लटानी आदिवासी टोला, घोषालडी...