धनबाद, जनवरी 7 -- भौंरा, प्रतिनिधि। पूर्वी झरिया क्षेत्र के क्षेत्रीय कार्यालय के सभागार में मंगलवार को क्षेत्र के विभिन्न इकाईयों से सेवानिवृत्त होने वाले नौ कर्मियों के सम्मान में समारोह का आयोजन किया गया। सभी को ट्रॉली बैग, मिठाई, सेवानिवृत प्रमाण पत्र, शॉल देकर सम्मानित किया गया। मौके पर अवर महाप्रबंधक सुशील कुमार, क्षेत्रीय प्रबंधक मानव संसाधन सुधांशु महाजन, उप प्रबंधक (मानव संसाधन) अभिषेक कुमार, परियोजना पदाधिकारी अमलाबाद, कामता प्रसाद सिंह, क्षेत्रीय प्रबंधक सुरक्षा राकेश कुमार सिंह, पीए शिंदे के अलावा यूनियन प्रतिनिधि व अन्य कर्मचारी मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...