मोतिहारी, जून 15 -- मोतिहारी, हन्दिुस्तान प्रतिनिधि। डॉ राधाकृष्णन सभागार में जिला विकास समन्वय और निगरानी समिति (दिशा)की बैठक शनिवार को हुई। अध्यक्षता सांसद राधा मोहन सिंह ने की। सांसद ने बताया कि पूर्वी चंपारण लोकसभा क्षेत्र में 415 किलोमीटर नए पथों के नर्मिाण का टेंडर हो चुका है। जिस पर 315 करोड़ की राशि खर्च होनी है। 75 करोड़ की राशि से पुल पुलिया का नर्मिाण होना है। उसका भी टेंडर निकल चुका है। मुख्यमंत्री संपर्क पथ योजना के तहत 150 किलोमीटर की लंबाई में पथों का नर्मिाण किया जाएगा। उसका भी टेंडर हो चुका है। सांसद ने कहा कि हर घर बिजली पहुंचाने की योजना पूर्ण कर ली गई है। अब सरकार का लक्ष्य हर खेत को पानी उपलब्ध कराने की है। ताकि किसानों को सिंचाई की उपलब्धता समय से मिल सके। सांसद वद्यिुत विभाग के अभियंताओं को कृषि फीडर के कार्य में ते...