निज संवाददाता, अगस्त 22 -- बिहार के पूर्वी चंपारण (मोतिहारी) जिले में डबल मर्डर से सनसनी फैल गई। संग्रामपुर थाना क्षेत्र की पश्चिमी मधुबनी पंचायत के दरियापुर रामचुनिया मठ के समीप गुरुवार रात करीब सवा 9 बजे बाइक सवार दो बदमाशों ने दो युवकों की गोली मारकर हत्या कर दी। इनमें से गुड्डू यादव की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, धनंजय गिरि गंभीर रूप से घायल हो गया। उसने सदर अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। धनंजय पर हत्या एवं लूट जैसे कई संगीन मामले दर्ज थे। पुलिस दोहरे हत्याकांड की जांच में जुट गई है। मर्डर की वजह अभी पता नहीं चल पाई है। गुरुवार रात को चार थानों की पुलिस घटनास्थल पर कैंप करने पहुंची। मोतिहारी के एसपी स्वर्ण प्रभात ने बताया कि हरसिद्धि के झाड़वा निवासी सनावर खान ने बदमाश धनंजय गिरि को फोन कर बुलाया था। सनावर खान 25 हजार का इनामी...