चंदौली, सितम्बर 6 -- नियामताबाद, हिन्दुस्तान संवाद। रामनगर इंडस्ट्रीयल एसोसिएशन की बैठक फेज एक स्थित कैम्प कार्यालय में गुरुवार को हुई। इसमें मध्यप्रदेश शासन के मुख्य सचिव के निर्देश पर क्षेत्रीय निदेशक यूके तिवारी अधिनस्थों संग शिरकत किए। बैठक पूर्वांचल में निवेश के लिए स्लाइड के माध्यम से लैंड बैंक की जानकारी ली गई। साथ ही निवेश पर दी जा रही छूट की चर्चा की गई। एमपी के अधिकारियों ने कहा कि मध्यप्रदेश सीएम मोहन यादव वाराणसी में एक इन्वेस्टर्स सम्मिट आयोजित करने की योजना पर काम कर रहे हैं। वही रामनगर इन्डस्ट्रियल एसोसिएशन के अध्यक्ष डीएस मिश्र ने कहा कि पूर्वाचल में औद्योगिक निवेश की असीम संभावनाएं हैं। इसके लिए उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से औद्योगिक विकास के लिए सुविधाएं दी जा रही है। इस मौके पर सुनील कुमार अग्रवाल, राकेश जायसवाल, शैलेन्द्...