अलीगढ़, जनवरी 17 -- अलीगढ़, राकेश तिवारी। उत्तर प्रदेश में पूर्वांचल, मध्यांचल व बुंदेलखंड से ज्यादा पश्चिमांचल में इंडस्ट्री लगाना मंहगा होगा। सूबे में पश्चिमांचल में इंडस्ट्री लगाने वाले निवेशकों को अधिक कीमत चुकानी होगी। उद्योग एवं उद्यम प्रोत्साहन निदेशालय ने औद्योगिक भूखंड 99 की साल लीज पर देने के लिए भूमि का बेस रेट तय किया है, जिसमें पश्चिमांचल के जिलों में सबसे अधिक बेस रेट तय किया गया है। पूर्वांचल के जिलों में उद्योग के लिए जमीन खरीदने का बेस रेट 2000 हजार और वेस्ट यूपी के जिलों में 3000 हजार रुपये प्रति वर्ग मीटर कीमत चुकानी होगी। उद्योग विभाग ने साल 2026 के लिए नए औद्योगिक अस्थानों व रिक्त चल रहे भूखंडों की ई-ऑक्शन के माध्यम से जेम पोर्टल पर बोली लगाई जाएगी। औद्योगिक भूमि की बोली लगाए जाने के लिए सरकार की ओर से पूर्वांचल, मध्य...