सुल्तानपुर, सितम्बर 27 -- दोस्तपुर, संवाददाता। पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर शुक्रवार की देर रात एक बड़ा हादसा होने से बच गया। माइलस्टोन 150.1 पर मुर्गी लादकर बेतिया, बिहार जा रहा पिकअप वाहन टायर फटने के चलते अचानक अनियंत्रित होकर पलट गया। जानकारी के अनुसार हलियापुर से चलकर जा रहे वाहन का पिछला बायां टायर अचानक फट गया। इससे गाड़ी बीच सड़क पर घूमकर पलट गई। हादसे में चालक मोहम्मद इबरान निवासी पूरे सिंह मिश्र, अमेठी तथा उसका साथी अमरेश कुमार कोरी बाल-बाल बच गए। गाड़ी पलटने से लदी हुई मुर्गियां सड़क पर बिखर गईं। घटना की सूचना मिलते ही सहायक सुरक्षा अधिकारी त्रिलोकी नाथ पांडे मौके पर पहुंचे और रिकवरी वाहन की मदद से सड़क से गाड़ी हटवाकर यातायात बहाल करवाया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...