मऊ, जनवरी 11 -- मुहम्मदाबाद गोहना, हिन्दुस्तान संवाद। स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के जमुई गांव के समीप पूर्वांचल एक्सप्रेसवे के 268 किलोमीटर प्वाइंट पर रविवार अल सुबह आलू और गैस सिलेंडर लदे दो ट्रकों के बीच भिड़ंत हो गई। इस दौरान ट्रक चालक गंभीर रूप से घायल हो गया, वहीं दोनों ट्रकों के परखच्चे उड़ गए। गंभीर रूप से घायल ट्रक चालक को उपचार के लिए सीएचसी पहुंचाया गया, जहां हालत गंभीर देख चिकित्सकों ने आजमगढ़ जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। वहीं दुर्घटना के बाद काफी देर तक आवागमन भी ठप रहा। पुलिस ने कड़ी मशक्कत कर वाहनों को साइड करवा यातायात बहाल करवाया। मुहम्मदाबाद गोहना कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत जमुई गांव के समीप पूर्वांचल एक्सप्रेसवे 268 किमी पर रविवार सुबह लगभग 8.30 बजे आलू लदे और गैस सिलेंडर लदे दो ट्रक घने कोहरे के बीच आपस में टकरा गए। टक्कर इत...