लखनऊ, जनवरी 14 -- पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर डीसीएम की टक्कर से पिकअप पलटी सुलतानपुर। थाना क्षेत्र में पूर्वांचल एक्सप्रेसवे के माइलस्टोन 153.6 पर बुधवार तड़के करीब तीन बजे एक सड़क हादसा हुआ। इटावा से गोभी लाद कर बलिया के रसड़ा मंडी जा रही पिकअप वाहन को पीछे से आ रही मिनी ट्रक ने टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी कि पिकअप पलट गई। हादसे के बाद डीसीएम का चालक और क्लीनर वाहन छोड़कर मौके से फरार हो गए। पिकअप चालक श्याम पुत्र मेवाराम, निवासी इटावा, वाहन में अकेले थे। दुर्घटना में उन्हें कोई चोट नहीं आई। वहीं पिकअप और मिनी ट्रक दोनों क्षतिग्रस्त हो गए और सड़क और गोभी भी बिखर गई। सूचना मिलते ही यूपीडा की सुरक्षा टीम मौके पर पहुंची और यातायात को सुचारू रखा गया। क्षतिग्रस्त वाहन के पीछे सुरक्षा के लिए बैरियर लगाए गए हैं। मामले की सूचना थाना दोस्तपुर क...