नवादा, अगस्त 26 -- नवादा,निज प्रतिनिधि सिरदला प्रखंड के प्राथमिक विद्यालय आमोखरी में सोमवार को बैठक आयोजित की गई। यह बैठक हाल ही में हुई बाल संसद की बैठक के निर्णयों के बाद बुलाई गई। बैठक में यह तय किया गया कि विद्यालय के पूर्ववर्ती छात्र (जो वर्तमान में उच्च शिक्षा प्राप्त कर रहे हैं) अब अपने खाली समय में विद्यालय आकर छोटे बच्चों को शिक्षा देंगे। इसी क्रम में करण कुमार तथा तुलसी कुमार ने कक्षा 3, 4 और 5 के विद्यार्थियों को पढ़ाया। यह व्यवस्था विशेष रूप से आगामी अर्द्धवार्षिक परीक्षा तक जारी रहेगी ताकि बच्चों को विषयवस्तु की समुचित तैयारी कराई जा सके। विद्यालय के प्रधानाध्यापक राजेश कुमार भारती ने बताया कि यह पहल शिक्षकों की कमी को पूरा करने और शिक्षण की गुणवत्ता सुधारने की दिशा में एक बड़ा कदम है। इस पहल के तहत वर्षभर पूर्ववर्ती छात्रों ...