रुडकी, जनवरी 13 -- खानपुर ब्रह्मपुर में सोमवार को राशन की दुकान के निरीक्षण को गई पूर्ति निरीक्षक के सामने दूसरे पक्ष ने शिकायतकर्ता से मारपीट कर दी। उन्होंने महिला पूर्ति निरीक्षक के साथ भी अभद्रता की। इससे उन्हें बिना जांच किए ही लौटना पड़ा। पूर्ति निरीक्षक की तहरीर पर पुलिस राशन डीलर के पति और ग्राम प्रधान पति के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच कर रही है। खानपुर ब्रह्मपुर में सरकारी सस्ते गल्ले की दुकान गांव की महिला रोशन देवी के नाम आवंटित है। पिछले दिनों उप प्रधान ज्ञानचंद ने राशन की कालाबाजारी की शिकायत की थी। शिकायत पर प्राथमिक जांच के बाद रोशन देवी का लाइसेंस निलंबित कर दुकान को पास के गांव भिक्कमपुर जीतपुर की राशन दुकान के साथ अटैच किया गया था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...