प्रतापगढ़ - कुंडा, जून 16 -- प्रतापगढ़, संवाददाता। डीएम शिव सहाय अवस्थी ने सोमवार को विकास भवन सभागार में 50 लाख से अधिक लागत की परियोजनाओं, पूर्वांचल विकास निधि व सीएम डैशबोर्ड की समीक्षा की। उन्होंने सबसे पहले पिछली मासिक बैठक में दिए गए निर्देशों एवं प्रगति के संबंध में जानकारी प्राप्त की। लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को कहा कि जो भी सड़क क्षतिग्रस्त है उन्हें समय रहते ठीक करा लें। इसके बाद बारी-बारी से उत्तर प्रदेश आवास विकास परिषद, ग्रामीण अभियन्त्रण विभाग, सेतु निर्माण, सी एंड डीएस यूनिट-10 प्रयागराज, यूपीपीसीएल निर्माण इकाई-14 लखनऊ, यूपीपीसीएल निर्माण इकाई-2 प्रयागराज, यूपीआरएनएसएस प्रयागराज, यूपी राजकीय निर्माण निगम प्रयागराज आदि कार्यदाई संस्थाओं की प्रगति जानी। कहा कि जिन परियोजनाओं में बजट की उपलब्धता नहीं है, उसके लिए तीन दिन...