पूर्णिया, सितम्बर 6 -- पूर्णिया, वरीय संवाददाता। पूर्णिया से अहमदाबाद के लिए सप्ताह में तीन दिन सोमवार, मंगलवार और गुरुवार को उड़ानें चलाई जाएंगी। इसका उद्घाटन 15 सितम्बर 2025 को होगा। नियमित समय सारणी 29 सितम्बर 2025 से प्रभावी होगी। संजय घोड़ावत समूह की विमानन शाखा स्टार एयर ने गर्व के साथ घोषणा की है कि उसने बिहार के पूर्णिया (पीएक्सएन) को अपने नेटवर्क में 29वें स्टेशन और बिहार के पहले गंतव्य के रूप में शामिल किया है। यह नई सेवा भारत सरकार की रीजनल कनेक्टिविटी स्कीम के तहत अहमदाबाद गुजरात (एएमडी) को पूर्णिया से जोड़ेगी। यह फ्लाइट स्टार एयर के आधुनिक इम्ब्रेयर ई-175 विमान द्वारा संचालित होगा, जो यात्रियों को आरामदायक उड़ान का अनुभव प्रदान करेगी। यह नई उड़ान भारत के पूर्वी क्षेत्र में स्टार एयर की उपस्थिति को मजबूत करेगी और गुजरात व बिहा...