पूर्णिया, नवम्बर 6 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। पीजी सत्र 2025-27 नामांकन हेतु नामांकन प्रक्रिया पूर्णिया विश्वविद्यालय के विभिन्न पीजी विभागों में 9 नवंबर तक संचालित की जायेगी। 4 और 5 नवंबर को नामांकन की प्रक्रिया विश्वविद्यालय प्रशासन की निगरानी में हुई। नामांकन करवाने पहुंचे अभ्यार्थियों के सभी डाक्यूमेंट्स की बारीकी से जांच पड़ताल के बाद ही नामांकन लिया जा रहा है। वहीं पूर्णिया विश्वविद्यालय प्रशासन ने छात्र-छात्राओं का समस्याओं का समाधान करवाने को लेकर समर्थ पोर्टल के कर्मचारियों को भी स्पेशल काउंटर पीजी डिपार्टमेंट पूर्णिया विश्वविद्यालय पर नियुक्त कर दिया है। यदि कोई भी छात्र-छात्राओं को पीजी नामांकन से संबंधित कोई भी समस्या हो तो वे समर्थ पोर्टल के नोडल पदाधिकारी व कर्मचारियों से मदद ले सकते हैं। पहले अपलोड किए गए सभी शैक्ष...