पूर्णिया, सितम्बर 19 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। राज्यभवन द्वारा 3 जुलाई 2023 को जारी गजट में स्पष्ट रूप से उल्लेख है कि किसी भी परीक्षा का परिणाम परीक्षा समाप्त होने के 45 दिनों के भीतर प्रकाशित किया जाना अनिवार्य है। यह व्यवस्था छात्रों के शैक्षणिक सत्र को समय पर पूरा करने और उनके भविष्य को सुरक्षित रखने के लिए लागू की गई थी, लेकिन पूर्णिया विश्वविद्यालय का परीक्षा विभाग इस नियम का पालन करने में विफल साबित हो रहा है। छात्र राजद जिलाध्यक्ष मोहम्मद बिस्मिल ने राजभवन द्वारा जारी गजट का खुला उल्लंघन करने का आरोप लगाते हुए कहा है कि तीन परीक्षाएं अर्से पूर्व समाप्त हो चुकी है, पर परीक्षा परिणाम घोषित नहीं किया गया है। जिलाध्यक्ष बिस्मिल ने बताया कि यूजी सेकेंड सेमेस्टर सत्र 2024-28 की परीक्षा 17 जून 2025 को समाप्त हुई थी। यूजी फोर्थ ...