पूर्णिया, दिसम्बर 27 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। पूर्णिया विश्वविद्यालय के सीसीडीसी प्रोफेसर संतोष कुमार सिंह के पुत्र आयुष राज ने कॉमन एडमिशन टेस्ट कैट परीक्षा में उल्लेखनीय सफलता अर्जित कर विश्वविद्यालय एवं जिले का नाम गौरवान्वित किया है। आयुष राज ने इस प्रतिष्ठित राष्ट्रीय स्तर की परीक्षा में 97 परसेंटाइल प्राप्त कर उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है। आयुष राज ने देश के प्रतिष्ठित संस्थान एनआईटी त्रिची से बीटेक की पढ़ाई पूर्ण की है, जहां उन्होंने 9.2 सीजीपीए के साथ शानदार शैक्षणिक उपलब्धि हासिल की। अपनी तकनीकी दक्षता और कार्यकुशलता के बल पर वे विगत चार वर्षों से इंजीनियरिंग क्षेत्र में मैनेजर के पद पर कार्यरत हैं। आयुष राज की यह सफलता उनकी कड़ी मेहनत, अनुशासन एवं निरंतर प्रयास का परिणाम है। उनकी इस उपलब्धि से न केवल उनके परिवार में हर्ष...