पूर्णिया, सितम्बर 6 -- रूपौली। रूपौली विधानसभा क्षेत्र के चार और पुलों का टेंडर निकला है। टेंडर होने के साथ ही निर्माण प्रारंभ हो जाएगा । उक्त बातें विधायक शंकर सिंह ने कही। उन्होंने कहा कि जुलाई माह में उन्होंने सर्वे टीमों के साथ टोपडा आदि घाटों पर जाकर पुलों के लिए सर्वे कराया था, तभी से वे इस प्रयास में थे कि जितना जल्द टोपडा, दीना सिंह बासा, बिषहरिया, घोसई आदि घाटों का टेंडर हो जाए। अभी तत्काल चार का टेंडर के लिए तिथि जारी हो चुकी है । सभी ठेकेदार 23 सितंबर से 9 अक्तूबर तक अपना-अपना टेंडर डाल सकते हैं । टोपडा पुल की लंबाई लगभग 58 मीटर होगी, जबकि वह लगभग 05 करोड़ 23 लाख की लागत से बनेगा। दीना सिंह बासा की भी लंबाई लगभग 58 मीटर होगी, जबकि यह 5 करोड़ 40 लाख की लागत से बनेगा। बीकोठी के घोसई घाट की भी लंबाई लगभग 58 मीटर होगी तथा यह पांच क...