एक संवाददाता, जून 9 -- पूर्णिया जिले के धमदाहा थानाक्षेत्र के सिंघाड़ापट्टी गांव में पांच वर्षीय बच्ची से 19 वर्षीय युवक ने दुष्कर्म किया। घटना के संबंध में बताया जाता है कि रविवार शाम घर के बाहर बच्ची खेल रही थी। तभी युवक लोगों से नजर बचाकर बच्ची को गांव के विद्यालय के पीछे बांसबाड़ी में ले गया तथा उसके साथ दुष्कर्म किया। इस दौरान बच्ची जब चिल्लाने लगी तो आरोपी वहां से भाग निकला। बच्ची के रोने की आवाज सुनकर परिवार के लोग ढूंढते हुए घटनास्थल पर बच्ची को लेकर घर आए। पंचायती कर मामला को रफादफा करने का प्रयास किया गया। लेकिन बच्ची की तबीयत को देखकर लोग पंचायत छोड़ कर चले गए। घटना को लेकर पीड़िता की मां ने बताया कि उसका पति कमाने के लिए परदेस में हैं। इसलिए वह रात में बच्ची को लेकर अस्पताल नहीं आ सकी। घटना के बाद से बच्ची लगातार रो रही थी। सो...