पूर्णिया, जुलाई 7 -- बिहार के पूर्णिया जिले में एक ही परिवार के चार लोगों के अचानक से गायब होने से कई तरह की चर्चाएं शुरू हो गई हैं। बताया जा रहा है कि मुफस्सिल थाना के रजीगंज के तेतगामा गांव में रविवार को झाड़-फूंक को लेकर हुए विवाद के बाद से परिवार के 4 लोग घर से गायब हो गए हैं। जिसके बाद से अनहोनी की आशंका जताई जा रही है। गांववाले चारों की हत्या का अंदेशा जता रहे हैं। हालांकि अभी तक किसी का शव बरामद नहीं हुआ है। घटना सूचना पर एसपी मौके पर पहुंच गए हैं। पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है। बीती रात डायन के आरोप के विवाद को लेकर गांव में तरह-तरह की चर्चा चल रही है। ग्रामीण हत्या की आशंका जता रहे हैं। हालांकि अभी तक किसी का कोई शव बरामद नहीं हुआ है। वहीं पुलिस भी इस मामले पर ज्यादा कुछ कहने से बचती नजर आ रही है। फिलहाल मामले की जांच ...