पूर्णिया, अगस्त 17 -- पूर्णिया। पूर्णिया के झीलटोला फुटबॉल मैदान बाघमारा में पूर्णिया प्रमंडलीय आदिवासी छात्र एवं युवा समिति द्वारा आयोजित 42वां फुटबॉल चैंपियनशिप एवं अन्य खेलकूद प्रतियोगिता 2025 का आयोजन बड़े ही उत्साह के साथ किया गया। इस अवसर पर सांसद पप्पू यादव मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। सांसद ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया और सभी से हाथ मिलाकर उनका उत्साहवर्धन किया। उन्होंने खिलाड़ियों को शुभकामनाएं और बधाई देते हुए कहा कि खेल सिर्फ जीत-हार तक सीमित नहीं है, बल्कि यह जीवन में अनुशासन, परिश्रम और टीम भावना को विकसित करने का सर्वोत्तम साधन है। उन्होंने युवाओं से आग्रह किया कि वे खेलों को अपनाएं और अपने भविष्य को निखारें। कार्यक्रम के दौरान समिति की ओर से सांसद को अंगवस्त्र पहनाकर सम्मानित भी किया गया। वहीं, दिशोम गुरु एवं झार...