पूर्णिया, जनवरी 10 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। पूर्णिया रेंज में एक बार फिर से पुलिस महानिरीक्षक (आईजी) की पोस्टिंग की गई है। गृह विभाग की ओर से इसकी अधिसूचना जारी की गई है। वर्ष 2008 के सीनियर आईपीएस विवेकानंद को पूर्णिया का नया आईजी बनाया गया है। अब तक वे एसटीएफ पटना में डीआईजी पद पर पदस्थापित रहे हैं। इनसे पूर्व सीनियर आईपीएस विनोद कुमार, रत्न संजय, सुरेश चौधरी, शिवदीप वामन राव लांडे एवं राकेश राठी पूर्णिया के आईजी रह चुके हैं। आईपीएस राकेश राठी के तबादला के बाद आईपीएस प्रमोद कुमार मंडल को पूर्णिया का डीआईजी बनाया गया था। अब उनका स्थानांतरण स्टेट क्राइम रिकॉर्ड ब्यूरो यानि एससीआरबी के डीआईजी के रूप में कर दिया गया है। वहीं दूसरी ओर सामान्य प्रशासन विभाग की ओर से पूर्णिया सदर के एसडीएम पार्थ गुप्ता का तबादला कर दिया गया है। अभी ...