अररिया, सितम्बर 12 -- विधायक ने कार्यकर्ताओं संग डोर-टू-डोर चलाया अभियान पंचायत स्तर पर बैठकों को सिलसिला जारी फारबिसगंज, एक संवाददाता 15 सितंबर को पीएम मोदी के प्रस्तावित कार्यक्रम को लेकर फारबिसगंज में भाजपा कार्यकर्ताओं में काफी उत्साह है। कार्यकर्ता डोर-टू-डोर अभियान चलाकर ग्रामीणों को कार्यक्रम में भाग लेने की अपील कर रहे हैं। विधायक जनसंपर्क कार्यालय में बीजेपी कार्यकर्ताओं की बैठकों का दौर लगातार जारी है। विधायक विद्यासागर केशरी के नेतृत्व में भाजपा कार्यकर्ता घूम-घूमकर लोगों को आमंत्रण पत्र दे रहें हैं। इस मौके पर फारबिसगंज विधायक विधासागर केशरी ने कहा कि प्रधानमंत्री फारबिसगंज समेत सीमांचल वासियों को कई नये सौगात देगें। कहा कि सीमांचल वासियों को पूर्णिया हवाई अड्डा समेत रेलवे के क्षेत्र में कई नई सौगात मिलने जा रही है। जोगबनी से ...