पूर्णिया पूर्व, जुलाई 8 -- बिहार के पूर्णिया में रानीपतरा के टेटगामा में पांच लोगों की बर्बरता से हत्या और शवों को जलाने का मुख्य आरोपी नकुल उरांव के तंत्र विद्या का एक वीडियो अब वायरल हो रहा है। वीडियो में वह अपने घर में गांव के रामदेव उरांव के आठ वर्षीय बेटे सुमित कुमार को तंत्र विद्या के जरिए ठीक करने की कोशिश करता दिखाई दे रहा है। सुमित की मौत के बाद ही नकुल ने बाबूलाल उरांव के परिवार के पांच लोगों की हत्या की साजिश रची। बाबूलाल की पत्नी सीता देवी को डायन बताकर लोगो को गुमराह किया और बर्बर हत्याकांड को अंजाम दिया। बताया जा रहा है कि नकुल पांच साल पहले मजदूरी करता था। टेटगामा गांव में सड़क के किनारे दुकान भी खोली। चाय की दुकान को कुछ ही दिनों बाद लेलहा होटल बना दिया। आसपास के ईट भट्टा में काम करने वाले मजदूर और मिट्टी ढुलाई करने वाले ट...