पूर्णिया, अक्टूबर 4 -- पूर्णिया, वरीय संवाददाता। पूर्णिया जिला में नये केंद्रीय विद्यालय की स्थापना की मंजूरी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में आर्थिक मामलों की मंत्रिमंडल समिति द्वारा दी गई है। इसके साथ ही पूर्णिया जिला बिहार के उन चुनिंदा जिलों में शामिल हो चुका है जहां एक से अधिक केंद्रीय विद्यालय संचालित होंगे।जिला के शैक्षणिक परिदृश्य में गुणोत्तर सुधार को लेकर जिला पदाधिकारी अंशुल कुमार द्वारा केंद्रीय विद्यालय की स्थापना के लिए त्वरित प्रयास करते हुए केंद्रीय विद्यालय संगठन को भूमि उपलब्ध कराते हुए तत्काल शैक्षणिक कार्य प्रारंभ करने के लिए अस्थाई भवन भी उपलब्ध करा दिया गया। नव स्थापित विद्यालय का परिसर आयुक्त कार्यालय के निकट शिक्षा कॉलोनी में विकसित किया जाएगा। स्थाई परिसर के पर्याप्त विकास होने तक विद्यालय का संचालन अस्...