पूर्णिया, दिसम्बर 27 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। नए सत्र जनवरी 2026 के लिए पूर्णिया महिला महाविद्यालय इग्नू स्टडी सेंटर में नामांकन प्रारंभ हो चुका है। नया नामांकन 31 जनवरी 2026 तक चलेगा। प्रधानाचार्य प्रोफेसर (डॉ) अनंत प्रसाद गुप्ता के कुशल नेतृत्व एवं मार्गदर्शन में सभी छात्र-छात्राओं के सुविधा का विशेष ध्यान रखा गया है। प्रधानाचार्य सह निदेशक इग्नू स्टडी सेंटर पूर्णिया महिला महाविद्यालय का बताया कि यह स्टडी सेंटर भविष्य में मील का पत्थर साबित होगा। सीमांचल क्षेत्र में अवस्थित यह पूर्णिया महिला महाविद्यालय के प्रति लोगों की भ्रांतियां है कि इस इग्नू स्टडी सेंटर पर छात्र नामांकन नहीं कर सकते हैं ,लेकिन यह पूर्णतः सत्य नहीं है। सत्य यह है कि इस स्टडी सेंटर पर छात्र भी नामांकन करा सकते हैं। पूर्णिया महिला महाविद्यालय इग्नू स्टडी से...