पूर्णिया, अगस्त 15 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। पूर्णिया महिला महाविद्यालय के प्रधानाचार्य प्रोफेसर डॉक्टर अनंत प्रसाद गुप्ता के नेतृत्व में हर घर तिरंगा कार्यक्रम के अंतर्गत रैली पूर्णिया महिला महाविद्यालय से निकलकर आसपास के क्षेत्र से भ्रमण करते हुए रैली पूर्णिया महाविद्यालय पूर्णिया में वापस आई l प्रधानाचार्य डॉक्टर अनंत प्रसाद गुप्ता ने इस मौके पर कहा कि हर घर तिरंगा एक राष्ट्रीय स्तर का कार्यक्रम है जिसका नेतृत्व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी स्वयं कर रहे हैं l उन्होंने कहा कि कार्यक्रम का उद्देश्य छात्राओं में देशभक्ति एवं राष्ट्र प्रेम की भावना का विकास करना हैl तिरंगा का सम्मान राष्ट्र का सम्मान हैl एनएसएस इकाई प्रथम के कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ राकेश रोशन सिंह ने कहा कि तिरंगा हमारे देश की आन,बान और शान है l एनएसएस इकाई द्वितीय क...