पूर्णिया, जून 11 -- पूर्णिया, वरीय संवाददाता। सिक्योरिटी एंड इंटेलिजेंट सर्विसेज लिमिटेड के द्वारा जिले के सभी 14 ब्लॉक में सुरक्षा अधिकारी सुरक्षा सैनिकों , सुरक्षा पर्यवेक्षकों और सीआईटी की भारी संख्या में बहाली की जाएगी। जिला नियोजन पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि एसआईएस लिमिटेड सुरक्षा क्षेत्र की एशिया महादेश की सबसे बड़ी बहुराष्ट्रीय कंपनी है।वर्तमान समय में इस कम्पनी में लगभग तीन लाख से अधिक सुरक्षाकर्मी कार्यरत हैं। इस कंपनी में भारी संख्या में सुरक्षाकर्मियों की आवश्यकता है। इसलिए पूर्णिया जिला के सभी ब्लॉक में निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार भर्ती कार्यक्रम चलाया जाएगा। यह कार्यक्रम 12 जून से शुरू होकर 28 जून तक चलेगा। भर्ती से सम्बंधित आवश्यक दस्तावेज ,शैक्षणिक प्रमाण पत्र, एक पासपोर्ट साइज फोटो और आधार कार्ड का छाया प्रति लाना अनिव...