पूर्णिया, सितम्बर 14 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। पूर्णिया के सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने केंद्रीय आवासन और शहरी कार्य मंत्री मनोहर लाल खट्टर को ज्ञापन सौंपकर पूर्णिया एवं सीमांचल क्षेत्र की शहरी विकास और आवासीय योजनाओं के लिए विशेष सहयोग की मांग की। उन्होंने कहा कि पूर्णिया की जनता लंबे समय से आधारभूत सुविधाओं की कमी से जूझ रही है और अब केंद्र सरकार को इस क्षेत्र के लिए ठोस कदम उठाने चाहिए। सांसद ने कहा कि पूर्णिया लोकसभा क्षेत्र पूरे सीमांचल का वाणिज्यिक, शैक्षणिक और स्वास्थ्य केंद्र माना जाता है, लेकिन शहरी बुनियादी ढांचा आज भी काफी पिछड़ा है। तेजी से बढ़ती आबादी के बावजूद आवास, जल निकासी, सीवरेज और परिवहन की समुचित व्यवस्था नहीं हो पाई है। हर साल बाढ़ और जलजमाव की समस्या यहां के जीवन को अस्त-व्यस्त कर देती है और गंभीर स...