पूर्णिया, जून 6 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। पूर्णिया जिले में पंचायती राज विभाग द्वारा चयनित ग्राम कचहरी न्यायमित्रों के प्रमाण पत्र सत्यापन का कार्य गुरुवार को डीआरसीसी परिसर में सफलता पूर्वक संपन्न हुआ। यह कार्य सुबह 9 बजे प्रारंभ होकर शाम 5 बजे तक चला, जिसमें कुल 44 चयनित अभ्यर्थियों ने भाग लिया। प्रमाण पत्र सत्यापन के लिए जिला स्तर पर दस अलग-अलग टीमों ने स्टॉल लगाकर दस्तावेजों की जांच की। चयन प्रक्रिया में प्रथम वरीयता प्राप्त कुल 33 अभ्यर्थियों को संबंधित ग्राम कचहरियों के सरपंचों द्वारा नियोजन पत्र प्रदान किया गया। इस अवसर पर जिला पंचायती राज पदाधिकारी संजय कुमार स्वयं सभी स्टॉलों का निरीक्षण कर रहे थे और अभ्यर्थियों को आवश्यक मार्गदर्शन भी देते दिखे। यह प्रक्रिया पारदर्शिता और निष्पक्षता के साथ संपन्न हुई, जिससे चयनित अभ्यर...