पूर्णिया, जून 16 -- जानकीनगर, एक संवाददाता।पूर्णिया कोर्ट से सहरसा के बीच बड़ी लाइन रेलखंड पर इन दिनों पैसेंजर और एक्सप्रेस ट्रेनों का परिचालन घंटों विलंब से हो रहा है, जिससे आम यात्रियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। ट्रेनें नियमित रूप से तीन से चार घंटे की देरी से चल रही हैं, जिससे विशेष रूप से दैनिक यात्रा करने वाले और गरीब तबके के लोग प्रभावित हो रहे हैं। रेलयात्रियों ने बताया कि गाड़ी संख्या 55570/55569 (सहरसा-पूर्णिया कोर्ट), गाड़ी संख्या 75258/75257 (सहरसा-पूर्णिया जंक्शन) और गाड़ी संख्या 75260/75259 (सहरसा-पूर्णिया) प्रतिदिन तीन से चार घंटे की देरी से चल रही हैं। कई बार तो यात्री स्टेशन पर टिकट कटाकर घंटों इंतजार करने के बाद भी ट्रेन में सवार नहीं हो पाते हैं क्योंकि बोगियों की संख्या कम होने से बोगियों में भारी भीड...