पूर्णिया, जनवरी 14 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। पूर्णिया कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग में आयोजित वार्षिक खेल साहित्यिक व सांस्कृतिक महोत्सव उमंग 3.0 का मंगलवार को सफल समापन हुआ। समापन समारोह में कॉलेज के प्राचार्य प्रो. मनोज कुमार ने विद्यार्थियों, शिक्षकों एवं कर्मचारियों को संबोधित करते हुए उनके उत्साह, अनुशासन और उत्कृष्ट प्रदर्शन की सराहना की। अपने संबोधन में प्रो. मनोज कुमार ने कहा कि खेल, साहित्यिक व सांस्कृतिक गतिविधियां विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए अत्यंत आवश्यक हैं। उन्होंने कहा कि खेलों से शारीरिक स्वास्थ्य के साथ-साथ मानसिक मजबूती, आत्मविश्वास, नेतृत्व क्षमता, सहनशीलता और टीम भावना का विकास होता है। उन्होंने यह भी कहा कि ऐसे आयोजन सरकार की फिट इंडिया सहित युवा स्वास्थ्य एवं खेल प्रोत्साहन से जुड़ी पहलों के अनुरूप हैं,...