पूर्णिया, जून 16 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता।पूर्णिया जिले के एसपी कार्तिकेय के शर्मा के अचानक तबादले पर कांग्रेस पार्टी के पूर्व जिला महासचिव एवं मुख्य प्रवक्ता गौतम वर्मा ने तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की है। उन्होंने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि ईमानदार और कर्तव्यनिष्ठ पदाधिकारी का ऐसे में तबादला करना सरकार की गलत नीयत को दर्शाता है। गौतम वर्मा ने कहा कि एसपी शर्मा ने अपने छोटे कार्यकाल में जिले में पुलिसिंग व्यवस्था को मजबूत किया और नशे के कारोबारियों पर कड़ी कार्रवाई कर उनकी कमर तोड़ी। उन्होंने जिले में टीओपी और ओपी की स्थापना कर कानून व्यवस्था को दुरुस्त करने का प्रयास किया तथा आम जनता की समस्याओं को पारदर्शिता से सुना और समाधान किया। उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार ने बिना किसी ठोस कारण के और दबाव में आकर उनका तबादला कर दिया गय...