कटिहार, सितम्बर 17 -- कुरसेला, निज प्रतिनिधि पूर्णिया एयरपोर्ट के लिए सोमवार का दिन ऐतिहासिक रहा। पूर्णिया से कलकत्ता की पहली फ्लाइट का संचालन शुरू हुआ। इस ऐतिहासिक उड़ान के पहले यात्री बने कुरसेला कटिहार निवासी मयंक बागरिया। उन्होंने इस रूट का पहला टिकट बुक कर इतिहास रच दिया। एयरपोर्ट अथॉरिटी की ओर से उनका सम्मान भी किया गया। मयंक बागरिया ने इस यात्रा की शुरुआत अपने नाम कर पूर्णिया को हवाई सेवा के नक्शे पर लाने के प्रयास को सलाम किया। इस अवसर पर एयरपोर्ट अधिकारियों और इंडिगो स्टाफ ने केक काटकर उन्हें सम्मानित किया। स्थानीय लोगों ने भी इसे पूर्णिया के विकास की बड़ी उपलब्धि बताया। जानकारी के मुताबिक कटिहार डीएम मनेश कुमार मीणा ने मयंक के पहले यात्री बनने पर फोन कर शुभकामनाएं दी। ------- कृमि की दवा खिलाकर कृमि मुक्ति दिवस मनाया समेली,एक सं...