पूर्णिया, सितम्बर 14 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता।पूर्णिया एयरपोर्ट पर मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि एनएसजी एवं एटीएस आदि के अधिकारियों ने यह मॉक ड्रिल शुक्रवार को आयोजित की। इन सुरक्षा एजेंसियों के अधिकारियों ने किसी भी आपात स्थित से निबटने के लिए मॉक ड्रिल के जरिए पूर्वाभ्यास किया। बिहार पुलिस ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर इस मॉक ड्रिल की जानकारी को साझा करते हुए लिखा है कि इस अभ्यास का मुख्य उद्देश्य आकस्मिक स्थिति से त्वरित एवं प्रभावी ढंग से निबटना, नागरिकों को आपातकालीन परिस्थितियों में सुरक्षा मानकों की जानकारी देना एवं आपदा प्रबंधन के प्रति जागरूकता बढ़ाना था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...